India vs Australia A : Hanuma Vihari slams Century ahead of Adelaide Test| वनइंडिया हिंदी

2020-12-12 753

Rishabh Pant and Hanuma Vihari slammed a century for Team India on Day 2 of their warm-up game against Australia A at the Sydney Cricket Ground in Sydney on Saturday. While Pant notched up 103 runs off just 73 balls laced with 6 sixes and 9 fours, Vihari played a gritty knock of 104 runs off 194 deliveries to help India A extend their lead to a staggering 472 runs in the pink-ball warm-up match. India had posted 194 runs on the board in their first innings with the help of Jasprit Bumrah's fifty and crucial knocks from Shubman Gill and Prithvi Shaw. In reply, Australia A got bundled out for a paltry 108 as Mohammed Shami and Navdeep Saini ran riot with the ball to pick up six wickets between them.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हो गए हैं. रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं. खबरों के मुताबिक़ रोहित शर्मा 14 दिस्मबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे. इसके बाद रोहित शर्मा 14 दिनों तक क्वाराइन्तिन में अपना वक्त गुजारेंगे और फिर भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगे. नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर काफी काम किया और रोहित शर्मा इसमें सफल भी हुए. पर क्या रोहित शर्मा आखिरी के दो टेस्ट मैच खेल पाएंगे? इस बात की गारंटी बिलकुल नहीं है. दरअसल, रोहित शर्मा को टेस्ट सीरिज में हिस्सा लेने से पहले एक बार फिर फिटनेस टेस्ट देना होगा. चूँकि 14 दिनों तक वो नियम के मुताबिक़ दो हफ्ते क्वारंटाइन की अवधि के दौरान फॉलो करेंगे. क्वारंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के फिटनेस का आंकलन दोबारा से किया जाएगा जिससे उनके फिटनेस का हाल पता चल पाए इसके बाद ही उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेने पर फैसला लिया जाएगा.

#RishabhPant #INDvsAUS #HanumaVihari

Free Traffic Exchange